बोकारो, नवम्बर 25 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिले में चल रहे आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार सेवा का अधिकार सप्ताह के दौरान मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रखंडों में आयोजित शिविरों में विभाग की जागरूकता वैन व नुक्कड़ नाटक दल सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। नुक्कड़ नाटक दल ने नृत्य-संगीत व संवाद आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से योजनाओं के महत्व व इससे मिलने वाले लाभ को सरल और सहज तरीके से दर्शाया। कलाकारों ने संदेश दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक होना और सही समय पर आवेदन करना बेहद जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...