शामली, जून 29 -- शामली। जनपद के थानाभवन में रक्तदान शिविर में गिफ्ट देकर खून लेने का मामला प्रकाश में आने पर ब्लड शिविरों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गया है। बिन अनुमति एवं मानकों को दरकिनार शिविर लगाकर खून लेने पर पूर्णतय पाबंदी लगाई जायेगी। इसके साथ ही इस साल अब तक लगे शिविरों में डोनेट ब्ल्ड एवं ब्लड बैंकों के स्टॉक एवं वितरण का एक एक बूंद का हिसाब लिया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने इस पर सीएमओ से ब्लड शिविरों को लेकर पूरी रिपोर्ट मांगी है। 30 तारीख को इस संबंध में ब्लड बैंक संचालकों से वर्चुअल मीटिंग भी आयोजित की जायेगी। थानाभवन में एक धर्मशाला बुक करकर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। इस शिविर में रक्तदाताओं के लिए आकर्षक गिफ्ट मोबाइल देने रखा गया था। शिविर में अन्य मानक भी पूरे नहीं किए गए थे। पता लगने पर सीएमओ के निर्दे...