रांची, नवम्बर 22 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह अभियान के तहत शनिवार को खूंटी जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में शिविरों का व्यापक और सफल आयोजन किया गया। इन शिविरों में बड़ी संख्या में लाभुक उपस्थित हुए और प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन, श्रम कार्ड, मनरेगा सहित विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ ऑन-द-स्पॉट प्राप्त किया। शनिवार को खूंटी के तिलमा, कर्रा के धुनसुली एवं जुरदाग, मुरहू के हेठगोवा एवं इंदीपीड़ी, अड़की प्रखंड के उपरबालालोंग व सोसोकुटी, तोरपा के दियांकेल एवं हुसीर और रनिया प्रखंड के खटखुरा पंचायत में शिविर लगाए गए। नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड-02 स्थित नामकोम सामुदायिक भवन और वार्ड-03 पिपराटोली शिव मंदिर में भी शिविर आयोजित किया गया। शिविरों में सर्वजन पेंशन स्वीकृति, जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र क...