फरीदाबाद, जुलाई 25 -- फरीदाबाद। समाधान शिविर, सीएम विंडो, जन-संवाद और एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित जनशिकायतों की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को जिला अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें तय किया गया कि हर शिकायत की स्थिति पर विभागीय प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध रूप से प्रस्तुत की जाए। लंबे समय से लंबित मामलों पर जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए जाएंगे। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी समाधान शिविरों और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का संतोषजनक समाधान करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों की समय पर समीक्षा और समाधान से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि बार-बार एक ही शिकायत आने की समस्या भी घटेगी। डीसी ने स्पष्ट किया कि शिकायतों के निपटान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्...