बिहारशरीफ, अक्टूबर 10 -- शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच चेवाड़ा, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत शुक्रवार को स्थानीय सीएचसी में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी। चिकित्सा पदाधिकारी डा एसएन झा ने बताया कि शिशु मृत्यु दर को कम करने और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए शिविर लगाया गया। महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करने के बाद जरूरी सलाह दी गयी। साथ ही आयरन और कैल्शियम की खुराक भी दी गयी। शिविर में डॉ हिना इकबाल, पल्लवी रावत, एएनएम ने सावित्री कुमारी व अन्य थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...