हापुड़, मई 10 -- एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम के तत्वावधान में हापुड़ नगर क्षेत्र के कलेक्टर गंज स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला में शुक्रवार को निःशुल्क दंत चिकित्सा कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें चिकित्सकों की टीम ने बच्चों के दांत चेककर उन्हें जागरूक किया। क्लब के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल और सचिव माधव बंसल ने कहा कि देश के कर्णधारों को दांतों की जांच के साथ-साथ नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई । इसके अतिरिक्त उनकों दांतों में होने वाली बीमारियों एवं समय पर उनके इलाज और दांतों की सही सफाई के बारे में जानकारी दी गई। सर्जन डॉ. अंकित गोयल ने बताया कि दांत हमारे मुख का अहम हिस्सा होते हैं। इनके खराब होने से मुख की सुंदरता के साथ-साथ पाचन शक्ति पर भी बुरा असर पड़ता है। असहनीय पीड़ा को सहन करना पड़ता है। इसलिए दांतों की लंबी उम्र के लिए दांतों की सफाई और उचि...