आगरा, मई 9 -- शिवालिक स्कूल में सुपरकिंग्स के सहयोग से स्थापित क्रिकेट अकादमी का शुक्रवार को उद्घाटन हुआ। अकादमी का उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक शिक्षा के साथ उच्चस्तरीय खेल प्रशिक्षण प्रदान करना है। अकादमी में बच्चों को क्रिकेट के तकनीकी पहलुओं के प्रशिक्षण के साथ फिटनेस, अनुशासन व टीम भावना भी सिखाई जाएगी। प्रधानाचार्य वंदना शुक्ला ने बताया कि उद्घाटन समारोह में सुपरकिंग्स के प्रमुख खिलाड़ियों के साथ स्कूल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान छात्रों व अभिभावकों के लिए विशेष सत्र का आयोजन हुआ इसमें अकादमी के विजन व प्रशिक्षण प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...