हल्द्वानी, नवम्बर 6 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में दसवीं देवीदत्त शर्मा एवं चतुर्थ कलावती शर्मा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट गुरुवार से शुरू हो गया है। उद्घाटन खेल उपनिदेशक रशिका सिद्दीकी ने किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन का महत्वपूर्ण अंग हैं। बालक वर्ग में आयोजित उद्घाटन मैच में जय अरिहंत ने निर्मला कान्वेंट को 2-0 से हराया। बीएलएम ने नैनी वैली को 4-0, शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल ने व्हाइट हॉल को 3-1, जस गोविन ने इंस्पिरेशन को 1-0 और एपीएस ने केवीएम को 3-0 से हराया। बालिका वर्ग में सिंथिया स्कूल ने टैगोर स्कूल को 2-0 से पराजित किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, विद्यालय चेयरमैन रमेश शर्मा, वाइस चेयरमैन नीलम शर्मा, प्रधानाचार्य पीएस अधिकारी, वरिष्ठ क्रिकेट कोच त्रिलोक सिंह जीना, डीडी जोशी यूनिट हेड...