मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- मुरादाबाद। शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। एमडीए नई साल में शिवालिक योजना का पहला फेज लांच करने के लिए जा रहा है। इसके लिए सोमवार को एमडीए के द्वारा तीन हेक्टेयर जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई की। अब तक विकास प्राधिकरण 85 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा ले चुका है। एमडीए अधिकारियों का दावा है कि शेष 15 हेक्टेयर जमीन की खरीद के लिए किसानों से सहमति ली जा चुकी है। दिसंबर माह में खरीदारी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। पहले फेज की लांचिंग के लिए एमडीए को कम से कम सौ हेक्टेयर जमीन चाहिए। शिवालिक टाउनशिप एक मेगा-टाउनशिप योजना है। इसे मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 1250 हेक्टेयर में विकसित किया जा रहा है। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने बताया कि लगातार जमीन की खरीद की जा रही है। नए साल पर योजना का पहला फेज लांच किया जाएगा।

ह...