सहारनपुर, अगस्त 9 -- शुक्रवार शाम श्ससशिवालिक पहाड़ियों एवं मैदानी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते शाकुंभरी खोल सहित क्षेत्र की बरसाती नदियों में पानी का उफान आ गया। मंदिर परिक्षेत्र में पानी आने की संभावना को देखते ही पुलिस ने अनाउंसमेंट किया तो श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई और सभी श्रद्धालु अपने वाहनों को लेकर खोल से बाहर निकल गए। सह्श्रा, हिंडन नदी में आए पानी के उफान से मिर्जापुर-सुंदरपुर मार्ग पर यातायात ठप हो गया। शुक्रवार की साय करीब साढ़े तीन बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला और शिवालिक पहाड़ियों एवं मैदानी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। भारी बारिश के चलते क्षेत्र में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। रक्षा बंधन पर्व की तैयारियों में सजे बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा। शाकुंभरी खोल में पानी आने से पूर्व ही पुलिस ने मंदिर परिक्षेत्र म...