मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- पुरकाजी के खादर क्षेत्र में अब भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है । उत्तराखंड की शिवालिक पहाड़ियों से बारिश के पानी से दर्जनों गांव में पानी भरा हुआ है। फसलें जलमग्न हो गई है। गांव के रास्ते में पानी भर गया है। यहां तक कि हजारों बीघा गन्ने व धान की फसल खराब हो गई है । पशुओं के चारे की सबसे बड़ी समस्या पैदा हो रही है । जबकि अभी तक खादर क्षेत्र में प्रशासन की ओर से कोई भी सुविधा नहीं दी गई है। खादर में शिवालिक पहाड़ियों का बारिश का पानी आने से इतना बड़ा नुकसान दस साल बाद हुआ है । डेढ़ माह से लगातार हो रही पहाड़ों में बारिश का पानी आ रहा है जिससे बढीवाला , शेरपुर नगला, भदोला ,भदोली, चानचक, भैसली,रामनगर, रजकल्लापुर, हुसैनपुर, पाचली में हजारों बीघा फसल बाढ़ का पानी आने से नष्ट होने के कगार पर है। उधर सलोनी नदी अपने पूरे उफान...