मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- पुरकाजी। उत्तराखंड में बादल फटने एवं शिवालिक पहाड़ियों का पानी गुरुवार को देर सांय पुरकाजी खादर क्षेत्र में पहुंच गया। क्षेत्र के गांव बढ़ीवाला, रजकल्लापुर ,शेरपुर, उदय वाली, रामनगर ,आयकी ,चमरावाला, सेठ का ठिया, भदोला ,भदौली, भेसली में भी बरसात का पानी घुस गया है। खेतों में दो से तीन फीट पानी भरने से फसलें पूरी तरह से जलमग्न होने लगी है। ऐसे में किसानों के सामने पशुओं के लिए चारे का संकट पैदा हो गया है। इतना ही नहीं स्कूलों में पानी भरने से बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो जाएगा। ग्रामीणों ने आशांका जताई है कि गुरुवार की रात्रि यदि पहाड़ों पर बारिश होती है और सोनाली नदी में पानी छोड़ा जाता है तो स्थिति और भयावह हो सकती है। उत्तराखंड में अधिक बरसात होने से दो दिन पहले देहरादून में बादल फटा है जिसके कारण गुरुवार...