हरिद्वार, सितम्बर 9 -- जिला प्रशासन ने शिवालिक नगर-हरिद्वार मार्ग पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। मंगलवार को लगभग एक किलोमीटर के दायरे में अतिक्रमण हटाया गया। इनमें पांच होटलों और 30 से अधिक दुकानों के सामने बने अवैध निर्माण शामिल थे। नगर पालिका शिवालिक नगर और भेल के साथ मिलकर जिला-प्रशासन ने चार जेसीबी मशीनों की मदद से सड़क किनारे बने अवैध निर्माणों को हटाया। इस दौरान भारी पुलिस बल और भेल के सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे। ताकि प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाने के दौरान कोई व्यवधान उत्पन्न न हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...