हरिद्वार, जुलाई 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। शिवालिक नगर के घने आबादी वाले क्षेत्र में शनिवार सुबह हाथी आने से लोगों में दहशत फैल गई। हाथी ने शिवालिक नगर की सामुदायिक केंद्र की दीवार को भी गिरा दिया। शिवालिक नगर के सामुदायिक केंद्र के पास सुबह छह बजे एक जंगली हाथी आ गया। इसी दौरान हाथी ने अपने सूंड से टक्कर मार कर सामुदायिक केंद्र की दीवार को भी गिरा दिया। हाथी सामुदायिक केंद्र की दीवार को क्रॉस कर शिवालिक नगर में इधर-उधर घूमता रहा। जिससे लोगों में दशक बनी रही। सुबह-सुबह हाथी को देख लोग ने अपने मोबाइल से हाथी की वीडियो भी बनाई। हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...