हरिद्वार, जून 29 -- वर्षों से जर्जर सड़कों और जलभराव की समस्या से जूझ रहे उदय एन्क्लेव और खालसा कॉलोनी के लोगों को राहत मिली, जब भारी बारिश के बीच स्थानीय जनता की मौजूदगी में सड़क और नाली निर्माण कार्यों का विधिवत शुभारंभ हुआ। नगर पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर नागरिक तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है। सड़क, जल निकासी, स्वच्छता ये सब जनता का हक है और हम इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अन्य वार्डों में भी स्ट्रीट लाइट, सीवर लाइन और पार्कों का सौंदर्यीकरण जैसे कार्य शुरू किए जाएंगे। स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह पहली बार है जब इस क्षेत्र में विकास कार्यों की ऐसी रफ्तार देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि राजीव शर्मा के नेतृत्व में शिवालिक नगर की तस्वीर बदल रही है। कार्यक्...