हरिद्वार, जून 18 -- शिवालिक नगर में पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने वार्ड नंबर चार के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास पुलिया और नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया और क्षेत्र में हो रहे कार्यों के लिए आभार जताया। राजीव शर्मा ने कहा कि यह कार्य क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग में से एक था। कहा कि पुलिया और नाली निर्माण से बरसात में जलभराव की समस्या खत्म होगी और लोगों को राहत मिलेगी। कहा कि नगर में सभी बड़े नालों की सफाई का कार्य बरसात से पूर्व युद्धस्तर पर जारी है। इसके साथ ही सभी वार्डों में साफ-सफाई सुनिश्चित की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...