हरिद्वार, अप्रैल 23 -- शिवालिक नगर पालिका के 12 सभासदों ने डीएम कर्मेन्द्र सिंह से मिलकर पालिका बोर्ड की बैठक कराने की मांग की। डीएम ने उन्हें बोर्ड बैठक के लिए नोटिस जारी करने का आश्वासन दिया। नगर पालिका बोर्ड का गठन होने के दो माह से अधिक समय बीत गया है लेकिन अभी तक कोई बैठक नहीं हुई। सभासद गरिमा सिंह ने बताया कि इस बारे में कई बार पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा से आग्रह किया गया लेकिन बैठक नहीं कराई गई। बताया कि नगर पालिका एक्ट 1916 की धारा 86 में नगर पालिका की कम से कम एक बैठक प्रति माह कराने का उल्लेख है। एक्ट के अनुसार बैठक बुलाने का अधिकार पालिकाध्यक्ष को सौंपा गया है लेकिन पालिकाध्यक कोई सुनवाई नहीं कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...