हरिद्वार, अक्टूबर 12 -- हरिद्वार के शिवालिक नगर में वर्षों से जर्जर हाल में पड़ी मुख्य सड़क की मरम्मत आखिरकार शुक्रवार से शुरू हो गई है। यह कार्य स्थानीय विधायक आदेश चौहान के सक्रिय हस्तक्षेप और हिन्दुस्तान अखबार में तीन अक्तूबर को प्रकाशित खबर के प्रभाव से संभव हो पाया। खबर में सड़क की बदहाल स्थिति, बारिश के दौरान बढ़ते हादसों के खतरे और स्थानीय लोगों की परेशानियों को प्रमुखता से उजागर किया गया था। स्थानीय निवासियों ने लंबे समय से इस सड़क की मरम्मत की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। खबर के प्रकाशित होने के तुरंत बाद लोक निर्माण विभाग ने गड्ढों की मरम्मत शुरू कर दी। यह सड़क शिवालिक नगर को ज्वालापुर और सुभाष नगर से जोड़ती है, ऐसे में मरम्मत से हजारों लोगों को राहत मिलेगी। विधायक आदेश चौहान ने भरोसा दिलाया है कि अब क्ष...