मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। शनिवार को ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 11 गांव की 1250 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण कर बनने वाली मेगा शिवालिक टाउनशिप योजना तथा बिजली कंपनियों की लूट की स्मार्ट मीटर योजना को वापस ली जाए। कहा कि एमडीए द्वारा किसानों की जमीन जबरन अधिग्रहित की जा रही है। किसान अपनी जमीन एमडीए को किसी भी हालत में देने को तैयार नहीं हैं। इस दौरान अविनाश चंद्र, नेतराम भारती, संतोष सिंह, हरकिशोर सिंह, माया राजपूत, शुबी खान, इस्लाम अली, प्रीतम सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, हरिश्चंद्र व सुशील कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...