सहारनपुर, फरवरी 28 -- मिर्जापुर दिल्ली यमुनौत्री हाईवे पर गांव बादशाहीबाग के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक तेंदुए के शावक की मौत हो गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोहण्ड रेंज में भिजवाया। बुधवार की रात्रि करीब 11 बजे शिवालिक जंगल की बडकला रेंज बादशाहबाग के जंगल से निकलकर एक तेंदुए का शावक दिल्ली यमुनौत्री हाईवे पार कर रहा था। इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर बादशाहीबाग रेंज अधिकारी बिशन सिंह यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृत शावक को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये मोहण्ड रेंज में भिजवाया। रेंज अधिकारी बिशन सिंह यादव ने बताया कि उक्त शावक की मौत हाईवे पार करते समय रात्रि का समय होने के कारण अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण ...