विकासनगर, जून 3 -- उत्तराखंड मुए थाई एसोसिएशन की ओर से आयोजित राज्य मुए थाई चैंपियनशिप 2025 में शिवालिक एकेडमी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक अपने नाम किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य और कोच ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देकर सम्मानित किया। चैंपियनशिप एक जून को परेड ग्राउंड बॉक्सिंग हॉल दून में आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में शिवालिक एकेडमी, देहरादून के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल विद्यालय बल्कि पूरे उत्तराखंड राज्य का गौरव बढ़ाया। प्रतियोगिता में विन्श तोमर, देवांश थापा, वर्णिका ने स्वर्ण, अभिषेक कुमार, अश्वनी थापा, दीपिका राणा, अंशुमान वशिष्ठ ने रजत और सक्षम गैरोला, दिव्या चौहान व आयुष पंवार ने कांस्य पदक जीता। विद्यालय की प्रधानाचार्या रजनी त्यागी ने सभी विजेता खिलाड़ियों ...