विकासनगर, अगस्त 25 -- सेलाकुई। राम सेंटेनियल स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में शिवालिक एकेडमी की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में शिवालिक एकेडमी का मुकाबला दून प्रेसीडेंसी स्कूल के साथ होगा। टूर्नामेंट के प्रथम दिन शिवालिक एकेडमी ने पहले मैच में दून वैली इंटरनेशनल स्कूल गढ़ी कैंट को 1-0 से हराया। दूसरे मुकाबले में निर्मलदीप आश्रम स्कूल ऋषिकेश पर 1-0 से जीत दर्ज की। वहीं, दून प्रेसिडेंसी स्कूल के साथ उसका मुकाबला बराबरी पर छूटा। दो मैचों के परिणामों के साथ शिवालिक पूल में शीर्ष स्थान पर पहुंची। इसके बाद टीम का सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान सेंटेनियल स्कूल से हुआ। इसमें शिवालिक एकेडमी ने 1-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। टीम की और से निर्णायक गोल अभय चौहान ने किया। अब शिवालिक एकेडमी की टीम फाइनल मुकाबले में दून प्र...