अमरोहा, फरवरी 13 -- नगर के झारखंड महादेव शिवाला मंदिर का सौंदर्यीकरण होने जा रहा है। बुधवार को लखनऊ से आई दो सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंचकर मंदिर में सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर सुझाव मांगे। जानकारी के मुताबिक शिवाला मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 75 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। बुधवार को पर्यटन विभाग लखनऊ के वास्तुविद मुकेश राज टीम के संग झारखंड महादेव शिवाला मंदिर पहुंचे और पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण किया। यहां मौजूद मंदिर कमेटी के अंकुर अग्रवाल व क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी से विकास कार्यों को लेकर सुझाव मांगे। बताया गया कि मंदिर के एक हिस्से में टीन शेड डाला जाएगा। फर्श पर मार्बल पत्थर भी लगेगा। पुरानों की जगह नए शौचालय बनाए जाएंगे। नया भव्य प्रवेश द्वार बनेगा। टीम ने बताया कि जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मालूम हो कि झारखंड मह...