एटा, नवम्बर 28 -- शुक्रवार की शाम को शिवाला-टेहू रेलवे स्टेशन पर आगरा फोर्ट-एटा पैसेंजर ट्रेन (गाड़ी संख्या 51901/02) को केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और एत्मादपुर विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गाड़ी संख्या 51901 आगरा फ़ोर्ट-एटा पैसेंजर को रवाना किया, जो शाम 06:50 बजे शिवाला टेहू स्टेशन पर पहुंची और 06:51 बजे प्रस्थान की। एसपी सिंह ने कहा कि शिवाला टेहू और आसपास के गांवों के निवासियों को दैनिक आवागमन, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आगरा और एटा जाने में अब आसानी होगी। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार, , वरिष्ठ मंडल यातायात प्रबंधक हरि मोहन, ए. के. सिंह, एओएम वीपी त्रेहन, भूपसिंह पाल, संध्या गौतम ,मुकेश यादव, अरविंद बघेल, राकेश शर्मा, गौरव शर्मा,नवीन गौतम आदि उपस्थित र...