पलामू, जुलाई 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के मेजर मोड़ गली में सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे मंदिर से पूजा कर लौट रही एक महिला से करीब तीन लाख रुपये मूल्य के जेवरात की छिनतई कर ली गई है। पीड़ित महिला के पुत्र अरविंद तिवारी ने शहर थाना में आवेदन दिया है। मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। महिला ने बताया है कि मंदिर से पूजा कर घर वापस लौट रही थी। इसी क्रम में मेजर मोड गली में अज्ञात अपराधियों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर अचेत करते हुए गले से सोने की चेन, लॉकेट, दो अंगूठी एवं कान के कुंडल लेकर फरार हो गया है। पीड़ित के पुत्र अरविंद तिवारी ने बताया कि वे सभी लोग हमीदगंज स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी में रहते हैं। सोमवार की सुबह करीब 8 बजे स्कूटी से मां को लेकर पुलिस लाइन रोड स्थित शिवालय ...