बागेश्वर, सितम्बर 27 -- नगर पंचायत कपकोट के शिवालय वार्ड के पुल बाजार तोक में दस दिन से पानी का संकट बना हुआ है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों ने इसकी शिकायत जल संस्थान और नगर पंचायत अध्यक्ष से की। शिकायत के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी एक्शन मोड में आ गई। उन्होंने शनिवार को जल संस्थान के अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया। व्यापारियों को आश्वस्त किया कि जल्द क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बहाल की जाएगी। पुल बाजार तोक में रह रहे लोगों का कहना है कि उन्हें दस दिन से पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। पहले क्षेत्र में पानी का स्रोत था, लेकिन अब उसमें पानी कम हो गया है। जहां धारा था वहां पानी कम हो गया है। क्षेत्र में नगर पंचायत का शौचालय भी हैं। पानी के अभाव में यहां भी दिक्कत शुरू हो गई है। उन्होने कहा कि सिलकानी गांव में पानी ...