बलिया, जनवरी 6 -- सुखपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर से रविवार की रात चोर चांदी से जड़ा अरघा, शिवलिंग और नागदेवता को उखाड़ ले जाने के मामले की जांच पुलिस कर रही है। इसके लिए पुलिस अफसरों की ओर से चार टीमों का गठन किया गया है। इसमें सुखपुरा, गड़वार और स्वॉट-सर्विलांस की टीमें शामिल हैं। सीओ सिटी के नेतृत्व में एक टीम अलग से तहकीकात कर रही है। गांव में स्थापित बुढ़वा शिव मंदिर के पुजारी प्रभुनाथ उपाध्याय रोज की तरह साफ-सफाई करने सोमवार की भोर के करीब साढ़े तीन बजे पहुंचे तो चांदी से जड़ा अरघा, उसमें मौजूद शिवलिंग और नागदेव गायब थे। बाहर बरामदे में रखा दानपेटिका तोड़कर उसमें मौजूद पैसा भी चोर निकाल ले गये थे। चोर मंदिर में मौजूद दुर्गा प्रतिमा से सोने की नथिया, चूड़ी और कुंडल भी लेकर चले गये थे। कुछ देर बाद ...