अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़। आईटीआई रोड ट्यूबैल कालोनी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित शिवालय पर श्रद्धालु सड़क पर जमे हुए नाले के पानी में होकर जल चढ़ाने को मजबूर हैं। समाजसेवी विष्णु कुमार बंटी ने बताया कि शुक्रवार को नगर आयुक्त का इस रोड का दौरान महज औपचारिकता बनकर रह गया। उस दौरान नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय पार्षद एवं क्षेत्रीय जनता को आश्वासन दिया था कि जलभराव से कल ही निजात मिल जाएगी। इसके बाद भी सड़क पर नाले का पानी बह रहा है। इससे लोगों में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...