पिथौरागढ़, नवम्बर 10 -- पिथौरागढ़। नगर के शिवालय मंदिर में भैरव अष्टमी पर बाबा को इमरती का भोग लगाया जाएगा। साथ ही देश की समुद्धि, सुख-शान्ति के लिए हवन, पूजा की जाएगी। सोमवार को नगर निगम पार्षद व मन्दिर कमेटी के सचिव सुशील खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी बाजार के मध्य में मौजूद पौराणिक शिवालय मन्दिर में हर साल भैरव अष्टमी धूमधाम से मनाई जाती है। कहा कि इस वर्ष 12 नवंबर को भी कमेटी व नगरवासियों के आपसी सहयोग से भैरव बाबा को इमरती का भोग लगाकर पूजा पाठ व हवन किया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने व सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...