पिथौरागढ़, नवम्बर 12 -- पिथौरागढ़। नगर के पुरानी बाजार स्थित प्राचीन शिवालय मंदिर में भैरव अष्टमी पर पूजा-अर्चना हुई। बीती रात से ही मंदिर में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हुआ जो बुधवार को भी जारी रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान भैरव की पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। दोपहर के समय पूजा-अर्चना के बाद मंदिर कमेटी ने प्रसाद स्वरूप इमरती आवाजाही कर रहे लोगों को वितरित की। यहां मंदिर समिति के सचिव व पार्षद सुशील खत्री, पार्षद नीरज जोशी, पंडित विनोद पांडे, सुनील वर्मा, राकेश वर्मा, विष्णु प्रकाश जोशी, शशांक उपाध्याय, राहुल खत्री, जर्नादन पंत, प्रांजल वर्मा, अनिल जोशी, उमेश जोशी, महेंद्र सेठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...