चम्पावत, जून 13 -- प्रशासन ने शिवालय के पास अतिक्रमण कर वर्षों पूर्व बनाए पक्के वर्कशॉप को जमींदोज किया। राजस्व, पुलिस और एनएच की टीम ने ये कार्रवाई की। अतिक्रमण वाले स्थान पर पार्किंग प्रस्तावित की गई है।शुक्रवार को एसडीएम नितेश डांगर के नेतृत्व में चम्पावत रोड में मायावती मार्ग को जाने वाले रास्ते के पास वर्षों पुराने बने पक्के भवन को तोड़ा दिया। मौके पर मौजूद एसडीएम ने बताया कि मायावती मार्ग में तिराहे के पास वर्षों से एक व्यक्ति ने अतिक्रमण किया था। सीएम की घोषणा के अनुसार अतिक्रमण वाले स्थान पर पार्किंग का निर्माण किया जाना है। टीम में थाना निरीक्षक अशोक कुमार, राजस्व निरीक्षक महेंद्र सिंह चौड़िया, राजेंद्र गोस्वामी, छत्र सिंह बोहरा, राजस्व उपनिरीक्षक ऋषभ कुमार, नीरज कुमार, विजय सिंह भंडारी, अनुज उप्रेती, हिमांशु बिष्ट, प्रियंका पांड...