हजारीबाग, जुलाई 29 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि श्रावण मास के तीसरी सोमवारी को प्रखंड के सभी शिवालयों में हजारों श्रद्धालुओं ने जलाअभिषेक कर पुजा अर्चना किया। वही बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण में सुबह 4:00 से शाम 5:00 बजे तक हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया। भोले बाबा के जयकारा से क्षेत्र गुंजमान हुआ। श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए थाना प्रभारी नमेधारी रजक के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की पुख्ता इंतजाम किया गया था। पुलिस प्रशासन की व्यवस्था छवनिया, द्वारपाल, बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण और बुढ़वा महादेव प्रवेश द्वार पर बुढ़वा महादेव विकास सह शांति समिति के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं ने बुढ़वा महादेव मंदिर के अलावा द्वारपाल, छग्री गोदरी, दारू कोठारी, मडवा खामी, बंदर चूवा और रानी दह ...