बगहा, जुलाई 12 -- बेतिया। सावन मास के पहले दिन बेतिया के अलग-अलग शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए महिला पुरुष भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 5 बजे से ही शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए शिवभक्त शिवालयों में पहुंचने लगे। बेतिया राज के मंदिरों के अधीक्षक आचार्य उमेश त्रिपाठी ने बताया कि सभी मंदिरों में भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कमेटी सदस्यों को निर्देश दे दिया गया है। बेतिया राज के द्वारा निर्मित ऐतिहासिक पीउनी बाग शिवमंदिर के परिसर में शिव भक्तों की सुविधा के लिए महिला और पुरुष कांस्टेबल तैनात किए गए थे। इधर सागर पोखरा स्थित मनोकामना शिव मंदिर में सावन मास के दौरान कुल 60 रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए अमित गिरी ने बताया कि सुबह और शाम होने वाले रुद्राभिषेक के लिए स्थानीय पंडितों के अलावा बाहर से भी पंडितो...