बदायूं, अगस्त 7 -- बदायूं। शिवतेरस पर जनपद के शिवालयों पर ब्रह्ममहूर्त से किया गया है जलाभिषेक। शहर के प्रमुख शिवालयों पर कांवड़ियों संग भक्तों की भीड। कछला गंगा घाट से जल भरकर लाये कांवड़िया और किया जलाभिषेक। पटना देवकली मंदिर जाने और आने वालों की एमएफ हाइवे पर भीड़।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...