भभुआ, अगस्त 4 -- महिला-पुरुष श्रद्धालु लगा रहे थे जयकारा, महिलाएं कर रही थीं शिव भजन मदार के फूल, बेलपत्र, धूप, अगरबत्ती, माला, दीप से सजे थे पूजा के थाल (अंतिम सोमवारी) भगवानपुर, एक संवाददाता। सावन की चौथी सोमवारी और शिवभक्तों की भीड़ से गांव के शिवालय हर-हर महादेव के जयकारा से गूंज रहा था। बारिश से गांव की गलियां किचकिच हो गई थीं। कहते हैं कि आस्था व भक्ति जब कालों के काल महाकाल नीलकंठ महादेव की हो, तो फिर बारिश हो या ओले पड़े भक्तों को किसी की चिंता नहीं। लिहाजा, हर शिवालय में शिव भक्तों की भीड़ दिखी। शिवालयों से पूरे दिन घरी-घंट की आवाज सुनाई देने से माहौल भक्तिमय बना रहा। कोई शिवभक्त मुंडेश्वरी और शुकुल मड़ैया पहाड़ के मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाते नजर आए, तो कोई भक्त उमापुर के हजरिया महादेव, सरैयां के बुढ़वा महादेव, सुन्दरी के सुन्दरगढ़ म...