बगहा, जुलाई 12 -- रामनगर। सावन के पहले दिन शुक्रवार को नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं इसके साथ ही एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेला के भी शुरूआत हो गई। मंदिर के पट सुबह चार बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। पहले त्रिवेणी के पवित्र संगम से जल लेकर आने वाले कांवरिया श्रद्धालुओं को जलाभिषेक की अनुमति दी गई। कांवरिया भक्तों के जलाभिषेक के बाद मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। भीड़ से बचाने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश व निकास की व्यवस्था अलग अलग द्वारो से की गई हैं। लोगों को निर्बाध जलाभिषेक कराने को लेकर मंदिर परिसर में मंदिर प्रबंध समिति का काम संभालने वाले संकीर्तन संघ के स्वयं सेवको के साथ साथ पुलिस बलों की तैनाती रही। प्रबंध समिति के सदस्य गर्भ गृह, मंदिर के प्रवेश व ...