नोएडा, अगस्त 4 -- सावन के अंतिम सोमवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतार लगी जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर परिवार की सुख-शांति की कामना की नोएडा, संवाददाता। सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ा। तड़के से श्रद्धालु अपने आराध्य महादेव के दर्शन के लिए कतार में लग गए। मंदिरों में सुबह पांच बजे से अभिषेक शुरू हुआ, जो दिनभर चला। सेक्टर-सोसाइटी स्थित मंदिरों में भी श्रद्धा और उत्साह से भगवान आशुतोष का अभिषेक किया गया। भगवान को भोग लगाकर जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए। भगवान शिव को समर्पित सावन मास के अंतिम सोमवार पर हर-हर महादेव का जयघोष होता रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को दूध, फल, बेलपत्र, भांग, पुष्प, मदार, दूब आदि अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। घरों में लोगों ने व्रत रखा और विधिविधान से भोलेनाथ का पूजन-अर्चन ...