छपरा, जुलाई 14 -- पवित्र श्रावण मास के पहले सोमवार के मौके पर सारण के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हरिहर नाथ में तो भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर कमेटी को अनुमान है कि तीन बजे से लेकर अपराह्न चार बजे तक 50 हजार से अधिक भक्तों ने जलाभिषेक किया। हर कोई शिव भक्ति में लीन नजर आ रहे थे। कई भक्त गेरुआ वस्त्र धारण कर शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंचे थे। विश्व प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर सहित अन्य शिवालयों में विराजमान भगवान भोले को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु गंगाजल, शहद और दूध से जलाभिषेक करने और भगवान भोले को कमल पुष्प, बेलपत्र,धतूरा और मदार अर्पित करने अहले सुबह से ही आ रहे थे। श्रद्धालु भगवान भोले शंकर से पूरे देश में सुख समृद्धि की कामना भी कर रहे हैं। सावन का पूरा महीना भगवान भोले शंकर का माना जाता है, लेकिन सावन में पड़ने ...