संभल, जुलाई 8 -- श्रावण मास की पावन बेला जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, नगर प्रशासन ने शिव भक्तों और कांवड़ यात्रियों के स्वागत के लिए तैयारियाँ तेज कर दी हैं। नगर पालिका परिषद ने शिवालयों और प्रमुख देवालयों की विशेष सफाई अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही पूरे नगर में भक्ति, सजावट और श्रद्धा का माहौल बनने लगा है। नगर पालिका ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी ने अधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर सावन महोत्सव की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। सभी प्रमुख मंदिरों और कांवड़ मार्गों पर नोडल अधिकारी तैनात किए जा चुके हैं। शिवालय भक्ति और रोशनी से शिवालय जगमगाएंगे। इसमें सूर्य कुंड मंदिर, पातालेश्वर शिव मंदिर, चामुंडा मंदिर, कूप मंदिर, कार्तिकेश्वर मंदिर को रंग बिरंगी लाइट से सजाया जाएगा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए इन सभी स्थलों पर विश...