पीलीभीत, जुलाई 14 -- बिलसंडा, संवाददाता। सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ रही। नगर से सटे मरौरी स्थित मढानाथ मंदिर, ढकिया स्थित श्रीसिद्धनाथ मंदिर, खदनिया बाबा, बुधौली में प्राचीन शिव मंदिर, नगर में ऊंचा मंदिर, सिमबुआ में गौरीशंकर मंदिर, लिलहर स्थित नीलकंठ मंदिर, तिलसंडा स्थित शिवमंदिर समेत जगह जगह भक्तों ने बेलपत्र, भांग, धतूरा के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। दिनभर मन्दिरो में रुद्राभिषेक के कार्यक्रम होते रहे। भंडारा प्रसाद का भी आयोजन हुआ। पहले सोमवार को बड़ी सँख्या में शिवभक्तों ने व्रत रखकर भगवान का भजन कीर्तन किया। मंदिरों को सावन के पहले सोमवार को लेकर विशेष रूप से सजाया संवारा भी गया। धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। बिलसंडा से एक दिन पहले डांक कांवर लेने गए कांवरियों ने मढ़ानाथ मंदिर पर जलाभिषे...