कानपुर, फरवरी 25 -- कानपुर। महाशिवरात्रि पर शिवालयों में आने वाले भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का सख्त पहरा रहेगा। सीसीटीवी के साथ ही ड्रोन से निगरानी होगी। पुलिस और पीएसी के साथ ही एलआईयू को भी तैनात किया गया है। भक्तों की भीड़ को देखते ही मंगलवार की दोपहर से ही बैरीकेडिंग की व्यवस्था पूरी कर ली गई। सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी भी परमट पहुंचे। आनंदेश्वर मंदिर परमट, जागेश्वर मंदिर नवाबगंज, वनखंडेश्वर मंदिर पीरोड, जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ मंदिर, शिवराजपुर स्थित खेरेश्वर मंदिर में भक्त बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचते हैं। स्थिति यह रहती है कि देर रात से भक्तों की लंबी लंबी लाइन लग जाती है। इसे देखते हुए चार पालियों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए मेटल डिटेक्...