भागलपुर, नवम्बर 18 -- भागलपुर। शहर के प्राचीन बाबा बूढ़ानाथ मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों में मंगलवार को मासिक शिवरात्रि की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने शिवलिंग पर बेलपत्र, सफेद फूल, धतूरा, धूप-दीप अर्पित कर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने व्रत भी रखे। बूढ़ानाथ मंदिर के पुजारी पंडित ऋषिकेश पांडे ने बताया कि मासिक शिवरात्रि को महाशिवरात्रि का छोटा रूप माना जाता है। विवाहित और अविवाहित दोनों इस दिन व्रत रखते हैं। मान्यता है कि इस दिन की पूजा से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...