सीवान, अगस्त 9 -- सीवान। सावन मास के पवित्र शुक्रवार को जिले भर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। तड़के से ही महिलाएं, पुरुष और युवा जलाभिषेक के लिए शिवालयों की ओर निकल पड़े। महेंद्रनाथ धाम, सोहगरा मंदिर, हरिराम मंदिर, पंचमुखी शिव मंदिर समेत अन्य प्रमुख शिवालयों में भक्तों की कतारें सुबह से ही लग गई थीं। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में बम-भोलें के जयकारों के साथ पूजा-अर्चना की। कहीं कांवरियों ने गंगाजल चढ़ाया, तो कहीं स्थानीय जल स्रोतों से लाया गया जल शिवलिंग पर अर्पित किया गया। शिवालयों में हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। मंदिरों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही। स्थानीय प्रशासन व स्वयंसेवकों ने कतारों को सुव्यवस्थित बनाए रखा। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, धतूरा, भांग, दूध व फूलों से भगवान भोलेनाथ ...