मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर, हिटी। प्रखंड के शिवालयों में सावन की तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बाबा पर जलार्पण कर सुख-समृद्धि की कामना की। बोल बम के जयघोष से मंदिर गूंजते रहे। औराई में बाबा आनंद भैरवनाथ मंदिर में करीब 35 हजार शिवभक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया। बागमती के उत्तरायणी समेत अन्य जगहों से जल लेकर श्रद्धालु पहुंचे थे। दर्जनों लोगों ने अपने-अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराया। इसके अलावा बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर समेत बसुआ, रामपुर, जनार, चहुंटा, शाही मीनापुर, सभूता, अतरार, अमनौर, सरहंचिया, तारा जीवर समेत सभी शिवालियों में भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया। विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष राजा सिंह पुलिस बलों के साथ तैनात रहे। इधर, विधायक रामसूरत राय के सहयोग से निवर्तमान मंडल अध्यक्ष सह प्रभारी हरिओम कुमा...