धनबाद, अप्रैल 14 -- बलियापुर। कुसमाटांड़, रघुनाथपुर, सांवलापुर, घड़बड़ आदि सहित विभिन्न शिवालयों में रविवार की शाम उपवास के मौके पर पूजा-अर्चना की गयी। भक्तों ने तालाब में स्नान कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। मन्नतें मांगी। ढाक आदि विभिन्न पारंपरिक बाद्ययंत्रों के साथ जागरण हुआ। भगवान शिव के जयकारे से आसपास का माहौल गुंज उठा। गांवों में पाट का भ्रमण भी कराया गया। मौके पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चड़कपूजा के मौके पर सोमवार को भोक्ताघूरा कार्यक्रम होना है। जिसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...