प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 5 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सावन के आखिरी सोमवार को जिले के शिवालयों पर जुटी कांवरियों और श्रद्धालुओं की भीड़ ने फिर से साबित किया कि बारिश पर आस्था भारी है। रविवार से शुरू हुई बारिश सोमवार को भी जारी रही लेकिन पर जलाभिषेक के लिए शिवालयों पर कतार में खड़े श्रद्धालु तनिक भी विचलित नहीं हुए और भगवान शिव का जलाभिषेक करने के बाद ही हटे। बाबा घुइसरनाथ धाम और बाबा बेलखरनाथ धाम पर जलाभिषेक के लिए देर शाम तक कांवरिया और श्रद्धालु शिवालयों पर कतार में खड़े दिखे। जिससे पूरे दिन शिवालयों पर बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। सावन के आखिरी सोमवार पर रिमझिम फुहारों के बीच भोर से ही कांवरियों का जत्था बाबा घुइसरनाथ धाम, बाबा बेलखरनाथ धाम, भयहरणनाथ धाम और हौदेश्वरनाथ धाम पर कतार में खड़ा हो गया था। भोर के तीन बजे ही भगवा...