बगहा, जुलाई 11 -- बेतिया/रामनगर, हिसं/एप्र। सावन महीने के शुरुआत आज से होगी। इसके साथ ही नगर के सभी शिवालयों के साथ-साथ रामनगर के नर्मेदेश्वर महादेव में एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेला भी शुरू हो जाएगा। इस वर्ष सावन की शुरुआत शुक्रवार से हो रही हैं। इसको लेकर नगर के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में जरूरी तैयारी शुरू कर दी गई है। मंदिर में पहुंचने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है। भीड़ प्रबंधन के लिए मंदिर समिति व पुलिस ने विशेष तैयारी की है। मंदिर प्रबंध समिति के स्तर पर श्रद्धालुओं को निर्बाध रूप से जलाभिषेक को लेकर स्वंय सेवकों की तैनाती की जाएगी। वहीं पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों व मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों की बैठक में जरूरी सुरक्षा प्रबंधों पर च...