सोनभद्र, जुलाई 26 -- सोनभद्र/घोरावल। हिटी सावन मास के तीसरे सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए शनिवार को बड़ी संख्या में कांवरियां जल भरने के लिए रवाना हुए। शिवद्वार स्थित उमामाहेश्वर का जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में कांवरियां मिर्जापुर और विजयगढ़ दुर्ग के लिए रवाना हुए और वहां से जल भरकर धाम के लिए पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं। दो दिन की पदयात्रा करते हुए शिवद्वार पहुंचेंगे और सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। बोल बम के नारे से क्षेत्र गूंजायमान रहा। सावन के पवित्र महीने में गेरुआ वस्त्रों से दुकानें पटी है। कांवर लेकर बाबा वैद्यनाथ धाम के साथ ही विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में भक्तगण जनपद से जा रहे हैं। इसके अलावा जनपद में स्थित प्राचीन शिवालयों में भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए कांवरियां गेरुआ वस्त्र धारण कर ज...