सोनभद्र, फरवरी 26 -- सोनभद्र। जिले को महाशिवरात्रि का पर्व बुधवार को आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही शिवालयों में दर्शन-पूजन और जलाभिषेक के लिए भीड़ उमड़ी रही। जगह-जगह रूद्राभिषेक का आयोजन होता रहा। घोरावल क्षेत्र के शिवद्वार मंदिर, राबर्ट्सगंज के कंडाकोट महादेव, पंचमुखी मंदिर, बरैला महादेव, गौरीशंकर महादेव, शोभनाथ महादेव, अचलेश्वर महादेव, नलराजा महादेव, राबर्ट्सगंज स्थित वीरेश्वर महादेव, रामगढ़ क्षेत्र के शिवाला महादेव मंदिर के पट भोर में ही खोल दिए गए। सभी जगह सुबह से ही दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। उधर शक्तिनगर परिक्षेत्र में बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवालयों में जलाभिषेक कें लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु क्षेत्र के शिवालयों में पहुंचकर गंगाजल, दूध दही, शहद, चावल, काले तिल, गे...