चमोली, फरवरी 26 -- बुधवार को शिवरात्रि के पावन पर्व पर कर्णप्रयाग, सिमली, बगोली, आदिबदरी, गौचर, कालेश्वर, लंगासू आदि कस्बों के शिव मंदिरों में भगवान के जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। संगम स्थित शिवालय, छांतेश्वर, जलेश्वर आदि शिवालयों में भक्त सुबह से ही भगवान शिव को गंगा जल अर्पित करने को पहुंचे। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर क्षेत्र की सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। पुलिस की ओर से भी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जिले के सभी प्रमुख शिवालयों/शिव मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...